औरंगाबाद: केरका पंचायत के धुंधुआ गांव में डूबी दो युवतियों के परिजनों को DM के निर्देश पर नबीनगर के CO ने दिया 4-4 लाख मुआवजा
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से सोमवार की शाम 4:30 बजे जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार जिउतिया पर्व के अवसर पर नबीनगर अंचल अंतर्गत केरका पंचायत के ग्राम धुंधुआ में रविवार को एक अत्यंत दुःखद घटना घटी। गाँव में कुल पाँच बच्चे डूब गए थे, जिनमें से तीन को स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता एवं साहसिक प्रयास से सुरक्षित बचा लिया गया। किंतु अत्यंत खेद का विषय है कि