जशपुर जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। थाना लोदाम एवं चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्र में पुलिस ने तीन वाहनों—एक ट्रक, एक पिकअप और एक ट्रैक्टर—से कुल 792 बोरी में 367 क्विंटल अवैध धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंपा है। जप्त धान की कीमत लगभग 8 लाख 44 हजार रुपये आंकी गई है। लोदाम पुलिस ने मंडी बैरियर के पास