मैनाटांड़: पटाखे की चपेट में आने से मासूम गंभीर रूप से झुलसा, इलाज जारी
पटाखे की चपेट में आया मासूम, गंभीर रूप से झुलसा, इलाज जारी। मैनाटाड़ मे दीपावली की खुशी एक परिवार के लिए मातम में बदल गई। थाना क्षेत्र के पश्चिम पकुहवा गांव में पटाखा जलाने के दौरान एक सात वर्षीय बच्चा झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल बच्चे की पहचान रिफू चौधरी के पुत्र सुचिता कुमार (7 वर्ष) के रूप में हुई है।