नजीबाबाद: नांगल सोती में मासूम की मौत से मचा मातम, खेलते-खेलते पिकअप के पहिए तले दब गई जिंदगी
9 नवंबर 11:00 रविवार की सुबह नांगल सोती क्षेत्र के सराय आलम गांव में उस वक्त हाहाकार मच गया जब खेलते-खेलते एक ढाई साल की बच्ची पिकअप वाहन की चपेट में आ गई। कुछ ही पलों में मासूम की हंसी सन्नाटे में बदल गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव में फेरी लगाने आया पिकअप चालक अचानक वहां से गुजरा और हादसा हो गया।