शेरगढ़: धोरों में MD ड्रग्स की फैक्ट्री बनाई गई, 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, 2 करोड़ की ड्रग्स बनाते पकड़ा गया, शेरगढ़ क्षेत्र का मामला
शेरगढ़ थाना इलाके में जोधपुर ग्रामीण पुलिस और गुजरात एटीएस ने मादक पदार्थ तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शेरगढ़ के सोइंतरा गांव में सुनसान इलाके के धोरों में फैक्ट्री पर एमडी ड्रग्स बनाते हुए आरोपियों को पकड़ा है।पुलिस ने मौके से केमिकल से भरे कई जार जब्त किए।फैक्ट्री में केमिकल बरामद किया है, उससे करीब दो करोड़ रुपए की MD ड्रग्स बनाई जा सकती थी।