मछोड़: शशिखाल-कोटेश्वर पंपिंग योजना के पंप नहीं चलने से सल्ट के कई गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप
Machhor, Almora | Mar 31, 2024 शशिखाल-कोटेश्वर पंपिंग योजना नहीं चलने से शंशीखाल, मौलेखाल, जालीखान, प्रेम नगर, तहसील चौक, सहित कई गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। इस कारण ग्रामीण दिनभर पानी की व्यवस्था में ही जुटे रहे हैं। वहीं ग्रामीण बलवंत सिंह रावत ने बताया कि शशिखाल-कोटेश्वर पंपिंग योजना के पंप नहीं चलने से शंशीखाल, मौलेखाल, जालीखान, प्रेम नगर, तहसील चौक सहित अन्य क्षेत्रों मे