उदयपुर: मुड़गाव जंगल से निकलकर 11 हाथी पंडरीडांड महुआरीपारा पहुंचे, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग कर रहा है लोगों को सतर्क
सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत मुड़गांव जंगल से निकलकर 11 हाथियों का दल ग्राम पंडरी डांड महुआरी पारा पहुंचा। हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना उपरांत उदयपुर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच लोगो को हाथियों से दूर रहने समझाइश दे रही है।