थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डिभोली निवासी जोगेंद्र सिंह निषाद का 14 वर्षिय बेटा गौरब चार दिन पूर्व लापता हो गया था।जिसे सम्बंधित चकरनगर पुलिस ने बकेवर के एक मंदिर से सकुशल बरामद करते हुए रविवार शाम करीब 6 बजे पिता के सुपुर्द किया।लेकिन लड़का पिता के साथ जाने को तैयार ही नहीं हो रहा था।काफी समझाने बुझाने के बाद जाने को तैयार हुआ।