नानपुर: नानपुर के महुआगाछी बाजार के निकट मध निषेध थाना की पुलिस एक कार से 1118 बोतल अंग्रेजी शराब को किया जब्त
मध निषेध थाना पुपरी की पुलिस नानपुर थाना क्षेत्र के महुआगाछी बाजार के निकट एक कार से 1118 बोतल अंग्रेजी शराब शराब की जब्त कर लिया है। वहीं तस्कर भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार तस्कर टोयटा कार DL-4CNE - 2554 से शराब ले जा रहा था। इसीक्रम में महुआगाछी बाजार के निकट पुलिस को देखकर तस्कर कार छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस कार व शराब को जब्त कर लिया है।