गिरिडीह: इनर व्हील क्लब गिरिडीह द्वारा बरगंडा के ओम्कारेश्वर शिव मंदिर के पास यात्री शेड का निर्माण
इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह के द्वारा बरगंडा के ओम्कारेश्वर शिव शिवालय मंदिर के समीप एक यात्री शेड का निर्माण किया गया। सोमवार को साढ़े 4 बजे इसका लोकार्पण किया गया।बताया गया कि यहाँ पर बहुत सारे कोचिंग संस्थान हैँ तथा यह रास्ता मेट्रोस गली से होते हुए छठ पूजा घाट की ओर जाता है।