मुगलसराय शुक्रवार दोपहर 03 बजे मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा भुपौली बहादुरपुर मार्ग का का लोकार्पण किया गया। वही विधायक रमेश जायसवाल ने कहा की भुपौली बहादुरपुर मार्ग खराब होने की वजह से लोगों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था। जिसको देखते हुये आज भुपौली बहादुरपुर मार्ग व सड़क किनारे बनाये गये नाली का लोकार्पण किया गया।