करनैलगंज: दत्त नगर के पास ट्राली से टकराई बाइक, अयान की मौत, दो लोग गंभीर घायल
करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर दत्तनगर के पास ट्रॉली से बाइक की टक्कर मे 3 किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान निंदुरा निवासी अयान खान की मौत हो गई, जबकि खिंदूरी के दो किशोरो की हालत नाजुक होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र मे शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार 5 बजे SHO ने बताया शव का PM कराया गया है।