महासमुंद: बसना थाना परिसर में पारंपरिक शस्त्र पूजा, मां दुर्गा से शांति और सुरक्षा की कामना की गई
नवरात्र पर्व के अवसर पर बसना थाना परिसर में पारंपरिक शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। यह आयोजन सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है, जिसमें इस बार सरायपाली एसडीओपी ललिता मेहर, बसना थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर एवं थाना स्टाफ ने सामूहिक रूप से भाग लिया।