मेहनगर: मेंहनगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धा के साथ मनाया गया जीवित्पुत्रिका पर्व, पुत्र की दीर्घायु के लिए की गई कामना
आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर , बरदह, गंभीरपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को जीवित्पुत्रिका पर्व बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया । पर्व की तैयारी में सुबह से ही महिलाएं और पुरुष फल पूजा सामग्रियों की खरीदारी और तैयारी में जुटे रहे । निर्जला व्रती महिलाओं ने पुत्र के दीर्घायु हेतु भगवान से कामना की । पर्व मुख्य रूप से संतान की दीर्घायु हेतु किया ।