जठलाना थाना क्षेत्र के गांव खजूरी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। खेतों में लगी बिजली की मोटरों की चोरी के बाद अब चोरों ने घरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार चोर गांव खजूरी के एक घर से इनवर्टर और गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। गांव की जगीरो देवी ने बताया कि मकान मालिक गुरुग्राम में रहते है। वह घर में साफ़ सफाई का कार्य करती है रोजाना की तरह शाम को घर बंद कर गई थी। सुबह आने पर दो कमरों के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर इनवर्टर व रसोई में रखा गैस सिलेंडर गायब मिला