कामडारा: कामडारा व पोकला गेट में पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में माँ दुर्गा की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन
Kamdara, Gumla | Oct 3, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कामडारा व पोकला गेट मे पुलिस प्रशासन की मौजूदगी मे काफी धूमधाम. के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित किया गया।जानकारी के अनुसार पोकला गेट के लोगों ने टुरुण्डू बांध मे और कामडारा के लोगों ने कामडारा बड़ा तालाब मे धूमधाम के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित किया।