कोतमा: बिजुरी पुलिस ने तीन साल से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया
Kotma, Anuppur | Dec 21, 2025 बिजुरी पुलिस ने रविवार 9 बजे धोखाधड़ी के प्रकरण में तीन वर्ष से फरार चल रहे आरोपी पंचराम कश्यप को बिलासपुर (छ.ग.) से गिरफ्तार किया है। संतोषी कश्यप से आरोपी ने आर्थिक तंगी और आत्महत्या की धमकी का हवाला देकर फोनपे के माध्यम से 10 बार में कुल 94,160/- प्राप्त कर लिए थे और बाद में मोबाइल बंद कर फरार हो गया।