रूड़की: रुड़की कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया, दो अवैध चाकू बरामद
रुड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थान से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने दो अवैध चाकू भी बरामद कर लिए है। जानकारी मिली है कि दोनों किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। लेकिन पुलिस ने दोनों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।