बेमेतरा SSP रामकृष्ण साहू के निर्देश पर समस्त थाना-चौकी, यातायात एवं साइबर सेल की टीमों द्वारा प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, कबाड़ी दुकानों, वाहन रिपेयरिंग सेंटर, होटल-ढाबा व हाट-बाजार क्षेत्रों में जांच की गई।विगत दो दिनों (04 व 05 जनवरी) में जिले के विभिन्न थाना-चौकी क्षेत्रों में कुल 2,679 वाहनों की जांच की गई।