खतौली: खतौली कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर में घर की छत पर पटाखों को धूम में सूखाते हुए बड़ा विस्फोट, मची अफरा-तफरी
खतौली कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर में रविवार दोपहर 1:00 के आसपास उस समय बड़ा हादसा देखने को मिला, जब एक घर की छत पर एक महिला भारी मात्रा में रखे हुए पटाखों को धूम में सुखा रही थी तब यह अचानक धूप में गर्म होकर पटाखे में विस्फोट हो गया और पूरी तरह दीवार भी धराशाई हो गई चारों तरफ अफरा तफरी और आवाज देखने को मिली,महिला भी झुलसी मौके पर अधिकारी मौजूद