धामपुर: गांव सरकथल माधो में नहर की पटरी के पास मादा गुलदार का शव मिला, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
सोमवार के दोपहर करीब 12:00 बजे धामपुर क्षेत्र के गांव सरकथल माधो में नहर की पटरी के पास से कुछ ग्रामीण जा रहे थे उन्होंने वहां एक मादा गुलदार का शव देखा।जिसकी सूचना वन विभाग को दी।वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह मौके पर पहुंचे और मादा गुलदार के शव को कब्जे में लिया हैं।