आलापुर: गोविंद साहब में मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए संसाधन तैयार होने लगे
आगामी 30 नवंबर से शुरू होने जा रहे पूर्वांचल के ऐतिहासिक गोविंद साहब मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए तमाम साधनों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार शाम 4 बजे मेला क्षेत्र में दो मौत के कुएं और आधा दर्जन विभिन्न किस्म के झूलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।