औरैया: शहर में ओवरलोड ट्रैक्टरों का आतंक, यातायात और पुलिस प्रशासन मौन, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
शहर की यातायात व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से चरमराई हुई नजर आ रही है। प्रमुख चौराहों और व्यस्त मार्गों से खुलेआम ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां गुजर रही हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अनजान बना हुआ है या यूं कहें कि आंखें मूंदे हुए है। ऐसा ही एक वीडियो मंगलवार की सुबह 10 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।