लालगंज: गड़बड़ा धाम में करीब 50,000 भक्तों ने मां के चरणों में नवाया शीश, सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस और पीएसी बल रहे तैनात
हलिया के गड़बड़ा शीतला धाम में सोमवार दोपहर बाद 3:30 बजे तक पुरुष व महिलाएं अलग-अलग कतारबद्ध होकर लगभग 50000 भक्तों ने मां शीतला के चरणों में शीश नवाया। स्थानीय जनपद के अलावा मध्य प्रदेश के सीधी, सतना तथा प्रयागराज सोनभद्र भदोही के भक्तों ने निजी साधन से पहुंच विधि विधान से दर्शन पूजन किया। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के अलावा एक प्लाटून पीएसीबल तैनात रहीं।