रमकंडा: रमकंडा के फगमरी में करंट लगने से दो मासूम भाइयों की मौत, मां और बड़े भाई की बची जान
गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के फगमरी टोले में विद्युत करंट की चपेट में आने से दो मासूम भाइयों की जान चली गयी। इस घटना में दोनों बच्चों को बचाने गयी मां और 15 वर्षीय बड़े भाई शिवशंकर की जान बच गयी। मृतकों में रमकंडा के फगमरी निवासी जोगेंद्र पासवान के 10 वर्षीय पुत्र शिवम पासवान और आठ वर्षीय पुत्र शिवा पासवान के नाम शामिल है। इधर घटना की सूचना मिलते ही