ऊंचाहार: ऊंचाहार सीएचसी में घायल युवक की खोजबीन में डलमऊ से पहुंचा परिवार, युवक का अब तक नहीं लगा सुराग
ऊंचाहार सीएचसी में मंगलवार की शाम, उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया।जब घायल युवक की तलाश में उसका परिवार सीएचसी पहुंचा था।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के चौहट्टा निवासी संतोष कुमार ने बताया कि, दो दिन पहले उनका भाई अशोक कुमार दुर्घटना में घायल हुआ था।जो सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जो अभी तक घर नहीं पहुंचा।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।