ब्यावर: सारणिया में एक आंख वाली बकरी के जन्म को देखने के लिए उमड़े ग्रामीण
Beawar, Ajmer | Sep 20, 2025 शनिवार शाम 4:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक सारणीया गांव में एक पशुपालक के खेत में बकरी ने अनोखे स्वरूप की बच्ची को जन्म दिया है। जन्मी बकरी के सिर पर केवल एक ही आंख है। इस विचित्र जन्म को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।