पंजाबी बाग: नांगलोई: जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करने को मजबूर लोग, प्रशासन के खिलाफ गुस्सा
2 बच्चियों के ट्रेन से कटकर मृत्यु के मामले मे स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। मीडिया से बात करते हुए रंजन मिश्रा चश्मदीद स्थानीय निवासी ने कहा, कि प्रेम नगर किराड़ी जैसे इलाके में लाखों की जनसंख्या में लोग रहते हैं ऐसे में रोज उन्हें रोहतक रोड पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक को पार कर अपनी जान को जोखिम में डालकर जाना पड़ता है।