बेल्थरा रोड: भीमपुरा में मंत्री ओमप्रकाश राजभर का आगमन होगा, करेंगे प्रतिमा का अनावरण, तैयारियों का एमएलसी ने लिया जायजा
भीमपुरा क्षेत्र के लीलावती इंटर कॉलेज में रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का आगमन तय है। इसे लेकर प्रशासन ने शनिवार को प्रोटोकॉल जारी कर दिया है। कार्यक्रम को लेकर माहौल गर्म है और तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार की शाम एमएलसी विच्छेलाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जयजा लिया।