श्रीमहावीरजी में गुर्जर समाज के गायकों ने पौराणिक रचनाओं पर आधारित लोकगीतों से समाज को सुधार का संदेश दिया
जैन तीर्थंकर भगवान जिनेंद्र के आस्थास्थल श्रीमहावीरजी कस्बे में गुर्जर समाज के स्थानीय लोकगीत कलाकारों ने धार्मिक व पौराणिक रचनाओं पर आधारित परंपरागत राग में 20 अप्रैल रविवार को दोपहर बाद से शाम 7 बजे तक विभिन्न रचनाओं को सुनाकर श्रोंताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक लोकगीतों पर गायक कलाकारों के साथ श्रोता भी झुमते हुए नजर आए। व जमकर पारंपरिक नृत्य किया।