छपारा: चंदेनी गांव में सुने मकान से जेवरात और नकदी चोरी, पुलिस जांच में जुटी
Chhapara, Seoni | Nov 15, 2025 चंदेनी गांव में सुने मकान सें जेवरात और नगदी हुए चोरी. जांच में जुटी पुलिस. आज दिन शनिवार सुबह 10:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार छपारा थाना अंतर्गत चंदेरी गांव में राजकुमार भारद्वाज के सूने मकान से चोरी होने की घटना सामने आई है. राजकुमार भारद्वाज ने बताया कि वह खेती के सिलसिले से अपने गांव सुहागपुर गए हुए थे