हुसैनाबाद: चौवा चट्टान के पास बोलेरो का कहर, बाइक सवार समेत दो घायल, चालक फरार, घायल मेदिनी नगर रेफर
हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला–छत्तरपुर मुख्य मार्ग पर रविवार की देर शाम करीब 6:30 बजे चौवा चट्टान गांव के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सड़क पर दूर तक घिसटती चली गई। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।