कुलपहाड़: बेलाताल के एस के महाविद्यालय प्रांगण में खाद की समस्या जस की तस, किसानों की लंबी लाइन
खाद वितरण के लिए डीएम के कड़े निर्देश जारी होने के बाद भी कृषि और सहकारिता विभाग के अफसरों का रवैया ढुलमुल बना हुआ है,रविवार को सुबह से ही एस के महाविद्यालय प्रांगण में किसान इस आस से लाइन लगाए हुए हैं कि टोकन जारी होगा और उन्हें खाद मिलेगी, उप निदेशक कृषि रामसजीवन कहते हैं कि जिला कृषि अधिकारी ही कुछ बता सकते हैं।सब एक दूसरे के पले में गेंद फेक रहे है।