शाहजहांपुर कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग 48सांसेडी मोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार शाम संगठनात्मक बैठकआयोजित हुई।बैठक में विधायक ललित यादवऔर पीसीसी सचिव पंकज दादीच मुख्यअतिथि रहे। अध्यक्षता नीमराना ब्लॉकअध्यक्ष संजय चौहान द्वारा की गई।मंच संचालन सिरयानी सरपंच उमाशंकर यादव के द्वारा किया गया।बैठक के दौरान पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई।