लालगंज क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत पगार गांव में एक युवक संदिग्ध स्थिति में घायल हो गया। जिसे गंभीरावस्था में उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे लालगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने थाने में तहरीर देकर ट्रक की चपेट में आने से मौत होना बताया।