नगर पंचायत हैदरगढ़ कस्बे में गुरुवार करीब 2 बजे नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी इंद्र बहादुर ने पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटवाना शुरू किया। अभियान शुरू होते ही दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने स्वयं अपनी दुकानें हटानी शुरू कर दीं।