नारायणपुर: 33000 केवीए में खराबी के चलते नारायणपुर में बिजली बाधित
नारायणपुर जामताड़ा 33000 केवीए मैन लाइन में खराबी के कारण नारायणपुर व आस पास के गांवों से बिजली गुल हो गई। मंगलवार सुबह नौ बजे व्यवस्था में खराबी के कारण बिजली गुल हुई। मरम्मत का कार्य जारी था।