सिमरी बख्तियारपुर: सैनिटोला के पास दो बाइकों की टक्कर में दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एसएच-95 सैनीटोला चौक के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन लोग जख्मी हो गए। मृतकों की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी शर्मा टोला निवासी नीरज कुमार और सचिन्द्र शर्मा के रूप में हुई है। सचिन्द्र शर्मा की पत्नी भोलिया देवी जख्मी हो गईं।