डोभी: अच्छमा: डायल 112 की टीम ने नशेबाज युवक को पकड़कर थाने लाई, जांच के बाद हुई कार्रवाई
Dobhi, Gaya | Nov 23, 2025 डोभी थाना क्षेत्र के अच्छमा से डायल 112 की टिम ने स्वजनों के सूचना पर एक नशेबाज युवक को गिरफ्तार कर डोभी थाना लाई। नशेबाज युवक को डोभी थाने के अधिकारियों ने बताया जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक शराब के नशे में अपने स्वजनों को गाली गलौज,अभद्र भाषा का व्यवहार कर रहा था। डोभी पुलिस के द्वारा करवाई करते हुए। उक्त युक्त युवक