मानपुर: दीपावली पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की भीड़, 27 अक्टूबर तक सफारी फुल, होटलों में 'नो रूम'
Manpur, Umaria | Oct 20, 2025 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे बड़ी संख्या मे पर्यटक पहुंचे हैं। 21 से 27 अक्टूबर तक कोर एरिया के तीनो जोन,मगधी,ताला और खितौली - के लिए सफारी टिकट पूरी तरह बुक हो चुके हैं।ऑनलाइन टिकटों के अलावा, बड़ी संख्या में पर्यटकों ने ऑफलाइन टिकटों के लिए भी प्रबंधन से संपर्क किया है।ताला और आसपास के क्षेत्रो मे स्थित होटल,रिसॉर्ट और लॉज भी पूरी तरह से भरे हुए हैं।