चितरंगी मुख्यालय में बीते दिन भयावह आगजनी की घटना से नाराज स्थानीय जन, व्यापारियों, युवाओं ने मिलकर उपखंड प्रशाशन को ज्ञापन के माध्यम से चितरंगी मुख्यालय पर जल्द से जल्द फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने की बात की साथ ही साथ आगजनी में प्रभावित पीड़ित दुकानदार लाले साहू, एवं दुकान मालिक रामप्रसाद बैंस,को छतीपूर्ति को देने की मांग की है ,ज्ञापन के दौरान ज्ञापन कारियो