चौगाईं: चौगाईं में अरविंद सिंह और कमलबास कुंवर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे लोग, हुई शानदार प्रस्तुति
Chaugain, Buxar | Oct 20, 2025 दीपावली की पूर्व संध्या पर चौगाईं में रविवार की रात 10 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंच पर भोजपुरी के सुप्रसिद्ध लोकगायक अरविंद सिंह अभियंता और जिला परिषद सदस्य सह लोकप्रिय गायक कमलबास कुंवर ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।