नवलपुर थाना क्षेत्र में पांच जनवरी की रात करीब 11 बजे एक युवती के कथित अपहरण का मामला सामने आया है। शुक्रवार के दोपहर करीब तीन बजे मिली जानकारी के अनुसार युवती अपनी मां के साथ घर के बगल सरेह में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने युवती को जबरन उठा लिया और फरार हो गए। अपहृत युवती की मां के आवेदन पर नवलपुर थाना में प्राथमिकी।