बालेसर: 541वां विश्नोई स्थापना धर्म दिवस नोखड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
541वां विश्नोई धर्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नोखड़ा में 541वें विश्नोई धर्म दिवस के अवसर पर आयोजित धर्म सभा में बिश्नोई समाज के गणमान्य लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि जो व्यक्ति गुरु जंभेश्वर भगवान द्वारा बताए गए 29 नियमों का पालन करता है, वही सच्चा विश्नोई है। ।