गढ़वा: 52 साल बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनी विश्व विजेता, दीप्ति और शेफाली ने रचा इतिहास, मिली बधाई
Garhwa, Garhwa | Nov 3, 2025 आखिरकार 52 साल का इंतज़ार ख़त्म हुआ और क्रिकेट की देवियाँ अब बन गई हैं विश्व विजेता! भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है — पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर।जीत के साथ ही भारतीय टीम को मिल गई 39.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी,नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया।शेफाली ने बनाये शानदार 87 रन