श्योपुर: एसडीएम का अल्टीमेटम, एनएच नाले में बाधा रहे दुकानदार 24 घंटे में हटें, बुधवार को चलेगी जेसीबी
श्योपुर। शहर में नेशनल हाइवे का नाला निर्माण कार्य बीते महीनेभर से बंद पड़ा है जिसे लेकर चिंता जाहिर करते हुए एसडीएम गगन सिंह मीणा स्वयं सड़क पर सोमवार को शाम 05 बजे उतरे और अमले के साथ पुराने टेलीफोन एक्सचेंज से एसडीओपी बंगले तक दुकानो के विवाद निपटारे के लिए पहंुच गये जिन्होंने दुकानदारो को 24 घंटे में हटने का अल्टीमेटम दिया है