नोआमुंडी: नोआमुंडी में छाया जोश और जुनून: बच्चों के प्रदर्शन ने जीता दिल, टैगोर हाउस बना चैंपियन
नोआमुंडी में छाया जोश और जुनून का तूफ़ान: बच्चों की धमाकेदार प्रदर्शन ने जीता दिल, टैगोर हाउस बना चैंपियन 28 नवंबर शुक्रवार को 11 बजे नोआमुंडी टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रोमांच, उमंग और उत्साह के विस्फोट का केंद्र बन गया, जहाँ सेंट मेरी स्कूल के वार्षिक खेल दिवस ने पूरे मैदान को तालियों, जयघोष और ऊर्जा से भर दिया। बच्चों की चमकदार प्रस्तुतियों, श