बबेरू: उमरहनी में विराट इनामी दंगल का आयोजन, महिला व पुरुष पहलवानों ने दिखाए दाव-पेंच, कुश्ती रही आकर्षण का केंद्र
Baberu, Banda | Sep 16, 2025 बबेरू कोतवाली क्षेत्र के उमरहनी गांव मे पितर पक्ष के नवमी के दिन हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी विराट इनामी दंगल ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों के सहयोग से संपन्न कराया गया। इसमे दंगल मे दूर दराज से आए पहलवानों ने दांव पेच दिखाया है। जिसमें महिला व पुरुष पहलवानों की कुश्ती कराई गई जो आकर्षण का केंद्र रही है। वही हजारों की संख्या मे दर्शकों ने दंगल का आनंद लिया।