रमकंडा: रमकंडा में शनिवार को प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ सरस्वती पूजा संपन्न हुई
रमकंडा में शनिवार को प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही सरस्वती पूजा संपन्न हो गयी।इस अवसर पर पूजा पंडालों व स्कूलों में स्थापित प्रतिमाओं को निकटवर्ती नदी व तालाबों में विसर्जित किया गया। इससे पूर्व विसर्जन जुलूस निकाला गया. जिसमें शामिल श्रद्धालु गुलाल से नहाये डीजी के धुन पर नाचते दिखे। वहीं, बच्चे सरस्वती माता के जयकारे लगाते दिखे।