खूनी हाईवे में 10 दिन के अंदर तीन चालकों की मौत होने से यह साबित हो गया है कि इस हाइवे में चलना सिर में कफन बांधकर चलने के समान है। गत 1 जनवरी को रात करीब 8 बजे उद्योग नगरी के समीप एक डंफर ऑटो को टक्कर मारकर ऑटो को दो किलोमीटर घसीट ले गया था। इस घटना में ऑटो चालक अंकित कुशवाहा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। दूसरी घटना 3 जनवरी की रात करीब 11.30 बजे की है